TEJ PUBLIC SCHOOL
Affiliation No:2130992

शिक्षणेत्तर एवं पाठ्यक्रम सहगामी क्रियाएँ

विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए पठन-पाठन के साथ-साथ निम्नलिखित पाठ्यक्रम सहगामी योजनायें भी महाविद्यालय में संचालित की जाती हैं:-

1-एन0सी0सी0

महाविद्यालय में एन0सी0सी0 यूनिट प्रारम्भ किये जाने हेतु महाविद्यालय प्रयासरत है। आत्मसंयम, अनुशासन, राष्ट्रीयता तथा कर्तव्य पराणयता की भावना का विकास छात्रों में एन0सी0सी0 के माध्यम से किया जा सकता है।

2- एन0एस0एस0

छात्र / छात्राओं में 'श्रम भावना' को उजागर करने तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा जगाने के लक्ष्य को लेकर भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओ के अंतर्गत महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीन इकाइयां शासन / विश्वविद्यालय द्वारा स्वीकृत है | स्नातक कक्षाओं में अध्ययन 1845 छात्रों / छात्राओं का पंजीकरण प्रत्येक सत्र में किया जाता है | शैक्षणिक सत्र 2016 -17 में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक की तीन इकाई जिसमे एक छात्र एक छात्र इकाई तथा एक छात्र / छात्रा संयुक्त इकाई श्रमदान करते हुए महाविद्यालय परिसर का सौंदर्यकरण , मलिन बस्तियों में स्वच्छता अभियान , श्रमदान , साक्षरता , अल्पबचत , मद्यनिषेध , बृक्षारोपण , एड्स उन्मूलन , मतदाता जनजागरण एव पल्स पोलियो अभियान के साथ- साथ सात दिवसीय विशेष शिविर ( रात-दिन) में भी भाग लेना होगा | प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ित क्षेत्रों के लिए राहत कार्य भी किया जाता है | इस प्रकार कुल 300 छात्र / छात्राएं स्वयं सेवक / सेविकाएं पंजीकृत हुए | एन. एस. एस. में छात्र / छात्रा अपना पंजीकरण सत्र प्रारम्भ होने पर करा सकते है |

3. रोवर-रेंजर क्रू दलः

उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार क्रू दल के रूप में रोवर-रेंजर दल के पंजीकरण की व्यवस्था भी महाविद्यालय में की जाती है। वर्तमान सत्र के प्रारम्भ से ही स्नातक स्तर के छात्र-छात्राओं में अनुशासन, स्वावलम्बन एवं जनसेवा की भावना विकसित करने के लिए यह दल सक्रिय रूप से कार्य करना प्रारम्भ कर देगा।

4. ईको-रेस्टोरेशन क्लब:

छात्र / छात्राओ को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए ईको-रेस्टोरेशन क्लब की स्थापना महाविद्यालय में की गयी है | इस क्लब के सदस्यों से यह अपेक्षा की जाती है की वे अपना मोहल्ला / गाँव तथा आसपास में पर्यावरण एव स्वछता के प्रति आम जनता को सजग करने हेतु विभिन्न गोष्ठिया आयोजित करे तथा अधिक से अधिक संख्या में बृक्ष लगाकर पर्यावरण की रक्षा करे एव' स्वछता के प्रति जागरूकता अभियान चलाये |

5- शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूदः

महाविद्यालय में छात्र / छात्राओ के लिए खेलकूद की सुबिधा है | सिमित संसाधनों के रहते हुए भी महाविद्यालय में हॉकी , क्रिकेट , फूटबाल , कबड्डी , खो-खो , बैडमिंटन , टेबिल टेनिस , एथलेटिक्स एव बिभिन्न खेलो के शिक्षण एव प्रशिक्षण की सुबिधा छात्र / छात्राओ को करायी जाती है| महाविद्यालय में गठित क्रीड़ा परिषद महाविद्यालय में क्रीड़ा गतिविधियों एव प्रतियोगताओं का संचालन करता है | खिलाड़िओ के प्रोत्साहन हेतु महाविद्यालय स्तर पर अनेक योजनाए चलाये जाने की दिशा में भी महाविद्यालय प्रशासन संकल्परत है |

6- सांस्कृतिक परिषद

छात्र / छात्राओ की नैसर्गिक प्रतिभा उजागर करने के लिए महाविद्यालय में विभागीय परिषदो के साथ-साथ सांस्कृतिक परिषद् का भी गठन किया जाता है जो समय -समय पर शैक्षणिक सत्र में विभिन्न ज्वलंत समस्याओं पर लेखमाला , भाषण, निबंध , प्रश्नमंच , नाम लेखन, शोधपत्र पठन, चार्ट पोस्टर , एव अन्य संस्कृतक कार्यकर्मो को आयोजित करके छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना बिकसित करती है | सत्र के मध्य में महाविद्यालय स्तर पर ' युवा महोत्स्व ' का आयोजन भी किया जाता है | जिसमे विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रकट करने के लिए समुचित अवसर एक मंच पर प्रदान किया जाता है | महाविद्यालय की पत्रिका ' उन्मेष ' का प्रकाशन भी किया जाता है |

नोटः

शिक्षणेत्तर गतिविधियों/पाठ्यक्रम सहगामी क्रियाओं/प्रयोगशाला अथवा क्रीड़ा में अकस्मात होने वाली दुर्घटनाओं में हुई किसी भी शारीरिक, मानसिक अथवा आर्थिक क्षति के लिए महाविद्यालय प्रशासन उत्तरदायी नहीं होगा। मात्र प्रारम्भिक चिकित्सा सुविधा महाविद्यालय द्वारा प्रदान की जायेगी।

7- दूरस्थ शिक्षा

महाविद्यालय में सत्र 2017 -18 से इंदिरा गाँधी राष्टीय मुक्त विश्वविद्यालय एव राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र संचालित होंगे | इसके अंतर्गत संस्थागत रूप से प्रवेश से वंचित विद्यार्थी को तथा संस्थागत विद्यार्थीओ को अपनी इच्छानुसार पाठ्यक्रम पूर्ण कर रोजगार पाने के अवसर सुलभ होंगे |

8- प्राक्टोरियल बोर्ड

महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एव प्राध्यपिकाएँ

ABOUT US

TEJ PUBLIC SCHOOL
Khirwa Road, Khirwa Jalalpur Meerut, (UP) India
Mob.: 8171081113
E-mail : tpsmeerut@yahoo.com
Affiliation No : 2130992.
Website : www.tejpublicschool.com